पटनाः लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने महाराष्ट्र के पॉलिटिकल क्राइसिस के बाद नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की घटना के बाद से नीतीश कुमार इतना डर गए हैं कि अपने विधायक और सांसद से लगातार मिल रहे हैं, उन्हें अब लगने लगा है कि उनकी पार्टी नहीं बचेगी. चिराग पासवान ने कहा की नीतीश कुमार ने बिहार की कई पार्टियों को तोड़ने का काम किया है और अब उनकी पार्टी भी जल्द टूटेगी. उन्होंने दावा किया कि जदयू के कई नेता उनके संपर्क में हैं.
इसे भी पढ़ेंः Maharashtra Political Crisis: 'BJP के कुचक्र को CM नीतीश ने पहले ही भांप लिया था', महाराष्ट्र NCP संकट पर JDU
"हमलोग की पार्टी 2005 में तोड़ने में किसकी भूमिका थी. आज भी जब हमारी पार्टी को तोड़ा गया है तो इसमें अग्रणी भूमिका किसने निभाई है, इनलोगों ने नहीं निभाई है. तो भाई जैसी करनी वैसी भरनी. आज आपको अपनी पार्टी के टूटने का डर लग रहा है जो अबतक दूसरों की पार्टी तोड़ते आये हैं. और किस मुंह से बोलते हैं कि भाई दूसरे दल पार्टी तोड़ने का काम करते हैं"- चिराग पासवान, सांसद
जनता दल यू नहीं बचेगा: चिराग ने कहा कि जदयू के सांसद जब चुनाव जीतकर आए थे तब वो एनडीए में थे. आज महागठबंधन में हैं. चिराग ने कहा कि जदयू के विधायक और सांसद राजद के साथ कंफर्टेबल महसूस कर नहीं कर रहे हैं. इस बात को नीतीश कुमार ने भांप लिया है. इसलिए अब नीतीश कुमार में छटपटाहट है. लेकिन इससे कुछ होगा नहीं. लोकसभा चुनाव का समय आने दीजिए. क्या क्या होगा वो सामने दिखेगा. कहीं से भी इनकी पार्टी जनता दल यू नहीं बचेगी.
इसे भी पढ़ेंःBihar Politics : क्या JDU में होगी बड़ी टूट? BJP विधायक का दावा- 'कुछ भी हो सकता है..'
'बिहार में भी पड़ेगा असर'- सम्राट :बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने महाराष्ट्र की घटना को लेकर कहा है कि जिस तरह महाराष्ट्र के विपक्षी एकता के अगुवा बनने वाले के पंछी उड़ गए हैं. इसका असर बिहार में भी पड़ेगा. यहां भी महागठबंधन के नेता डरे सहमे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग सब देख रहे हैं किस तरह जनमत का अपमान यहां हुआ है. सिर्फ जनता ही नही जद यू के कार्यकर्ता भी सब कुछ देख रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या जद यू के लोग आपके संपर्क में हैं तो उन्होंने कहा कि अभी ऐसा कुछ नहीं है. जब कुछ ऐसा होगा आपको बता दिया जाएगा.