सोलापुर: 5 मार्च को 12वीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा के साथ दो संदिग्ध आरोपियों ने बलात्कार किया फिर 6 मार्च को हत्यारे ने पीड़िता नाबालिग लड़की पर हमला किया और उसे जान से मारने की कोशिश की. इस मामले में बार्शी सिटी थाना व बार्शी ग्रामीण थाने में अक्षय विनायक माने (23 वर्ष) व नामदेव सिद्धेश्वर दलवी (24 वर्ष दोनों बालेवाड़ी व बारशी, जिला सोलापुर) को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता लड़की की लहूलुहान और घायल अवस्था में फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
इसी बीच सांसद संजय राउत ने शनिवार दोपहर खून से लथपथ पीड़िता लड़की की तस्वीर ट्वीट कर दी. सांसद संजय राउत के खिलाफ बार्शी शहर थाने में पीड़िता लड़की की पहचान साबित करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज होने के बाद कार्य में देरी के आरोप में चार पुलिसकर्मियों के निलंबित भी किया गया है. शिवसेना सांसद राउत ने शनिवार दोपहर खून से लथपथ पीड़ित लड़की की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि आरोपी फरार हैं. साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि आरोपियों का बीजेपी के साथ कुछ लेना देना है.