छत्रपति संभाजीनगर :महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में बाल गृह के नाम पर बच्चों को बेचने वाले संगठन का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस संबंध में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जवाहर नगर थाने में बच्चे को बेचने वाली मां, बच्चे के मामा अमोल मछिंद्र वाहुल, अनाथालय के संचालक दिलीप श्रीहरि राउत और उसकी पत्नी सविता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं दिलीप राउत और सविता दोनों को हिरासत में लिया गया है. इसी कड़ी में पुलिस बच्चे की मां और मामा से पूछताछ कर रही है.
बताया जाता है कि दामिनी दस्ते की टीम को सूचना मिली कि एक महिला के द्वारा दिए गए बच्चे को एक कारोबारी को पांच लाख रुपये में बेचा जा रहा है. इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. लेकिन सवाल ये भी उठ रहे हैं कि आखिर महिला ने जन्म देने के बाद सामाजिक संस्था को यह बच्चा क्यों दिया. मामले में महिला बाल कल्याण समिति ने बच्चे को भारतीय समाज केंद्र में रखने का फैसला किया है और आगे की जांच जवाहर नगर पुलिस के द्वारा की जा रही है.
बता दें कि यह मामला शिवशंकर कॉलोनी स्थित जीजामाता बालक आश्रम में सामने आया है. इस बारे में महिला शिकायत निवारण केंद्र को सूचना मिली थी कि एक अनाथालय में एक बच्चे को बेचा जा रहा है. इस पर महिला शिकायत निवारण व पुलिस की टीम ने अनाथालय में पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान वहां एक कमरे में एक बच्चा सोता हुआ मिला. वहीं बाल गृह के संचालक दिलीप की पत्नी सविता बच्चे के पास बैठी हुई थी.