मुंबई में चाइनीज मांझे से गला कटने से पुलिसकर्मी की मौत, मामला दर्ज - मुंबई चाइनीज मांझा से पुलिसकर्मी मौत
मुंबई में चाइनीज मांझा से एक पुलिसकर्मी का गला कटने की घटना सामने आई है. इस घटना के बाद ले लोगों में चाइनीज मांझा बेचे जाने को लेकर रोष है. Mumbai Policeman throat cut Chinese manja
मुंबई में पतंग के माझे से गला कटने से पुलिसकर्मी की मौत, मामला दर्ज
मुंबई: शहर में ड्यूटी पूरी करने के बाद घर लौटते समय पतंग के माझे से गला कटने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियो की तलाश कर रही है. चाइनीज मांझे से गला कटने की इससे पहले कई घटनाएं देश के अन्य दूसरे शहरों में हो चुकी है.
जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी की बाइक से घर लौट रहा था. पुलिसकर्मी का नाम समीर सुरेश जाधव है. वर्ली के बीडीडी चाली में अपने परिवार के साथ रहने वाले समीर जाधव डिंडोशी पुलिस स्टेशन में बीट मार्शल के पद पर तैनात था. रविवार दोपहर समीर काम खत्म कर दोपहिया वाहन से घर लौट रहा था.
इसी दौरान वकोला ब्रिज से गुजरते वक्त अचानक उसके सामने एक पतंग का मांझा आ गया. कहा जा रहा है कि कुत्ते से बचाने के प्रयास में मांझा उसके गले में फंस गया और तेज जख्म हो गया. गर्दन से खून बहता देख वह खुद को बचाने के प्रयास में बाइक से गिर गया. जैसे ही एक ड्राइवर ने यह देखा तो उसने कुछ दूरी पर गश्त पर मौजूद खेरवाड़ी पुलिस को इसकी सूचना दी.
घटना की जानकारी मिलते ही खेरवाड़ी पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. गंभीर हालत में जाधव को सायन अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, अस्पताल में भर्ती होने से पहले ही उनकी मौत हो गई. जाधव की पहचान उसकी जेब से मिले पहचान पत्र से हुई. यह जानने पर कि वह पुलिस बल में है, डिंडोशी पुलिस और उसके परिवार को दुर्घटना के बारे में सूचित किया गया. उनके निधन की खबर से वर्ली बीडीडी चली में शोक की लहर फैल गई.
पुलिस ने जानकारी दी है कि इस मामले में आगे की जांच जारी है. हर साल मांझे के कारण कई लोगों की मौत हो जाती है. यह भी स्पष्ट है कि यह पक्षियों के जीवन के लिए बेहद खतरनाक है. इसीलिए कई संगठन नायलॉन मैट पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं. खासकर, इस मांझे के कारण अक्सर बाइक सवारों की जान चली गई है. लोगों की मांग है कि चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए.