दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिरडी में एक संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार - शिरडी न्यूज़

महाराष्ट्र और पंजाब एटीएस ने एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी का नाम राजेंद्र है, जिसे एटीएस ने शिरडी से पकड़ा है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

suspected terrorist arrested in Shirdi
suspected terrorist arrested in Shirdi

By

Published : Aug 20, 2022, 1:08 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 7:46 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के शिरडी में एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है. महाराष्ट्र और पंजाब की आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी का नाम राजेंद्र है. 16 अगस्त को पंजाब पुलिस के एक पीएसआई वाहन को आईईडी लगाकर उड़ाने की साजिश रची गई थी. इस पर पंजाब पुलिस और महाराष्ट्र के एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए राजेंद्र को गिरफ्तार किया है. आरोपी को पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है और आगे की जांच जारी रखी गई है.

जानकारी के मुताबिक, पंजाब के सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की गाड़ी के नीचे विस्फोटक पदार्थ मिलने के मामले में पंजाब पुलिस और महाराष्ट्र एटीएस ने साझा ऑपरेशन के तहत आरोपी राजेंद्र को गिरफ्तारी किया है. राजेंद्र को अहमदनगर जिले के शिरडी कस्बे में पकड़ा गया है. गिरफ्तार आरोपी को पंजाब पुलिस की टीम को सौंप दिया गया है. इससे पहले दो और आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था. इन दोनों आरोपियों को दिल्ली एयरपोर्ट से उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वो दिल्ली से भागने की फिराक में थे. इसके बाद पंजाब पुलिस इन दोनों आरोपियों को अमृतसर लेकर आई.

बता दें कि सोमवार की रात पंजाब के अमृतसर के रंजीत एवेन्यू इलाके में एसआई दिलबाग सिंह की गाड़ी के नीचे बम लगाकर हमले की साजिश रची गई थी. इस मामले में पंजाब पुलिस ने अपराध में शामिल संदिग्धों को पकड़ने के लिए अलग-अलग राज्यों में टीम भेजी थी.

पढ़ें :मुंबई हवाई अड्डे पर महिला यात्री के पास से पांच करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन बरामद

Last Updated : Aug 20, 2022, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details