दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Maharashtra News: बीड में विधवा महिला के साथ गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - महिला के साथ दुष्कर्म

महाराष्ट्र के बीड में एक विधवा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला बीती 4 अगस्त का है.

Gang rape with widow woman
विधवा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म

By

Published : Aug 7, 2023, 4:32 PM IST

Updated : Aug 7, 2023, 5:40 PM IST

बीड :महाराष्ट्र में मुंबई की एक लोकल ट्रेन में महिला के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद ऐसी ही एक अन्य घटना बीड में हुई है. बीड जिले में एक विधवा महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, 25 साल की विधवा के साथ दो लोगों ने गैंगरेप किया. बताया जा रहा है कि घटना 4 अगस्त की शाम की है. इस मामले को लेकर नेकनूर थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

आरोपियों की पहचान अमोल नामदेव लांबाटे, सुरेश नामदेव लांबाटे और सविता सुरेश लांबाटे हैं. पुलिस ने बताया कि बीती 4 अगस्त की शाम को पीड़िता घर जा रही थी. तभी उसका प्रेमी और दो अन्य लोग कार से उसके पास आये. उन्होंने उसे उठाया और कार में जबरन बैठा लिया. वह कार को तेज गति से बार्शी नाक्य के रास्ते मंजरसुम्बा की ओर ले गए. इस दौरान कार में सवार दो आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट की.

उनमें से एक ने कार में उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. उसके बाद दूसरे आरोपी उस पर हमला किया. उस समय तक यह वे सतरापोटरा पहुंच चुके थे. पीड़िता का प्रेमी अपनी पत्नी के साथ यहां रहता है. जैसे ही वे आरोपी प्रेमी के घर के सामने पहुंचे, तो आरोपी प्रेमी की पत्नी ने पीड़िता को अपशब्द कहे और उसे पीटने लगी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पीड़िता को उसके प्रेमी, दो अन्य आरोपियों और आरोपी प्रेमी की पत्नी ने नग्न कर पीटा.

पिटाई के बाद पीड़िता को सातरापोटरा में छोड़ दिया गया. पीड़िता ने घटना की सूचना नेकनूर पुलिस को दी. जानकारी यह भी सामने आ रही है कि नेकनूर पुलिस ने 4 अगस्त की रात को पीड़ित महिला को इलाज के लिए बीड के जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए शिवाजीनगर पुलिस ने रविवार शाम आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया. महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में होल्म्बे और लाम्बटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों और वारदात में इस्तेमाल कार की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें रवाना की गई हैं. इस मामले की जांच पिंक स्क्वाड हेड पुलिस इंस्पेक्टर विलास हजारे कर रहे हैं. घटना के बाद महिला ने नेकनूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल आरोपी फरार हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Aug 7, 2023, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details