दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Maharashtra News: पुणे में गिरफ्तार आतंकवादी जयपुर में बम धमाके की कर रहे थे तैयारी

कोथरुड पुलिस ने हाल ही में दो मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां सामने आई हैं.

terrorist arrested in pune
पुणे में गिरफ्तार आतंकवादी

By

Published : Jul 30, 2023, 8:33 PM IST

पुणे: कोथरुड पुलिस ने हाल ही में शहर के दो सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. एटीएस टीम को इन दोनों आतंकियों से पूछताछ के दौरान उनके लैपटॉप और मोबाइल में 500 जीबी डेटा मिला है. पुणे पुलिस ने आतंकी संगठन सूफा के दो लोगों को गिरफ्तार किया, जो राजस्थान के जयपुर शहर में बम धमाके करने की तैयारी कर रहे थे. इन दोनों मोस्ट वांटेड आतंकियों को कोथरुड पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

एटीएस को इन दोनों आतंकियों से पूछताछ के दौरान इनके पास मिले लैपटॉप और मोबाइल से करीब 500 जीबी डेटा मिला है. जानकारी सामने आई है कि कुलब्या के छाबार्ड हाउस पर पुणे पुलिस ने छापा मारा था. यह जानकारी एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ऑफ द रिकॉर्ड दी है.

आतंकवादी आईएसआईएस से प्रेरित: पुणे पुलिस ने इमरान यूनुस खान और यूनुस याकूब साकी दोनों को कोथरुड से गिरफ्तार किया. 30 मार्च 2022 को अल्तमस पुत्र बशीर खान शेरानी को राजस्थान पुलिस ने कार में विस्फोटक ले जाते हुए पकड़ा था. जिसके बाद इस तरह की बात सामने आई. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनएए) ने इस संबंध में मामला दर्ज किया था और कई लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन तब से यूनुस साकी, इमरान और फिरोज पठान तीनों फरार थे.

यह संगठन आईएसआईएस से प्रेरणा लेकर काम कर रहा है. इनमें इमरान खान और यूनुस साकी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि फिरोज पठान फरार है. एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तलाश जारी है.

बम बनाने वाला सर्किट मिला: एटीएस की जांच में इमरान यूनुस खान और यूनुस याकूब साकी दोनों के पास से छाबार्ड हाउस की तस्वीरें मिली हैं. साथ ही उसके मोबाइल, लैपटॉप में गूगल लोकेशन के स्क्रीनशॉट मिले हैं, जिसमें पुणे जिले के कई स्थानों के स्क्रीनशॉट मिले हैं.

अहम बात यह है कि एटीएस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों के पास से ड्रोन समेत बम बनाने का सर्किट मिला है. इसके अलावा ये दोनों अलग-अलग तरह की किताबें पढ़ने और यूट्यूब वीडियो देखने से प्रेरित हुए. उन्होंने यह भी कहा कि तीसरे फरार आतंकी की तलाश अभी भी जारी है.

भगोड़े आतंकियों की तलाश: अब तक एटीएस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और राज्य और विदेशों में आतंकवाद विरोधी दस्ते भगोड़े आतंकवादियों की तलाश कर रहे हैं. विभिन्न टीमों का गठन कर विभिन्न राज्यों में भी भेजा गया है. गिरफ्तार किए गए तीसरे आरोपी ने दोनों को शरण दी थी. बताया गया है कि रत्नागिरी से गिरफ्तार शख्स ने उनकी आर्थिक मदद की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details