पुणे: कोथरुड पुलिस ने हाल ही में शहर के दो सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. एटीएस टीम को इन दोनों आतंकियों से पूछताछ के दौरान उनके लैपटॉप और मोबाइल में 500 जीबी डेटा मिला है. पुणे पुलिस ने आतंकी संगठन सूफा के दो लोगों को गिरफ्तार किया, जो राजस्थान के जयपुर शहर में बम धमाके करने की तैयारी कर रहे थे. इन दोनों मोस्ट वांटेड आतंकियों को कोथरुड पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
एटीएस को इन दोनों आतंकियों से पूछताछ के दौरान इनके पास मिले लैपटॉप और मोबाइल से करीब 500 जीबी डेटा मिला है. जानकारी सामने आई है कि कुलब्या के छाबार्ड हाउस पर पुणे पुलिस ने छापा मारा था. यह जानकारी एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ऑफ द रिकॉर्ड दी है.
आतंकवादी आईएसआईएस से प्रेरित: पुणे पुलिस ने इमरान यूनुस खान और यूनुस याकूब साकी दोनों को कोथरुड से गिरफ्तार किया. 30 मार्च 2022 को अल्तमस पुत्र बशीर खान शेरानी को राजस्थान पुलिस ने कार में विस्फोटक ले जाते हुए पकड़ा था. जिसके बाद इस तरह की बात सामने आई. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनएए) ने इस संबंध में मामला दर्ज किया था और कई लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन तब से यूनुस साकी, इमरान और फिरोज पठान तीनों फरार थे.