पुणे: महाराष्ट्र में पुणे के बीजेपी सांसद गिरीश बापट का आज पुणे के दीनानाथ अस्पताल में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से उनका इलाज दीनानाथ अस्पताल में ही चल रहा था. जानकारी के अनुसार बापट ने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनके परिवार में उनका बेटा, पत्नी, बहू और पोता-पोती हैं. सांसद गिरीश बापट पिछले कुछ महीनों से सांस की बीमारी से पीड़ित थे और पुणे के दीनानाथ अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.
भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी बिगड़ती हालत के कारण पिछले कुछ महीनों से उनका डायलिसिस भी चल रहा था. हाल ही में हुए कसबा उपचुनाव में गिरीश बापट को ऑक्सीजन के सहारे चुनाव प्रचार करते और वोटिंग करते हुए देखा गया. दो दिन पहले बापट की तबीयत बिगड़ने पर फिर से दीनानाथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद आज उन्होंने अंतिम सांस ली.