मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई में शुक्रवार को देश का सबसे महंगा घर खरीदने का नया रिकॉर्ड बना. दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल इलाके में एक अपार्टमेंट की कीमत 369 करोड़ रुपए रखी गई है. मुंबई के मालाबार हिल स्थित इस अपार्टमेंट को जेपी तपारिया परिवार ने खरीदा है. मुंबई के वालकेश्वर में 369 करोड़ रुपये का घर गर्भनिरोधक बनाने वाली कंपनी फैमिली केयर के संस्थापक जेपी तपारिया के परिवार ने खरीदा है.
तपारिया परिवार ने यह घर लोढ़ा रियलिटी ग्रुप से खरीदा है. यह सुपर लग्जरी अपार्टमेंट मालाबार हिल में लोढ़ा आवासीय टॉवर की 26वीं, 27वीं और 28वीं मंजिल पर स्थित है. यह शानदार टावर वालकेश्वर में गवर्नर एस्टेट के सामने खड़ा है. इस इमारत के एक तरफ विशाल समुद्र है और दूसरी तरफ कमला नेहरू पार्क है. मुंबई के इस इलाके में घरों की कीमत हमेशा करोड़ों में होती है.