दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Maharashtra News: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अयोध्या के लिए विशेष ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, 9 अप्रैल को खुद भी जाएंगे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी पार्टी शिवसेना के कार्यकर्ताओं को लेकर अयोध्या जाने वाली एक विशेष ट्रेन को शुक्रवार को धूमधाम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. एकनाथ शिंदे भी दो दिन बाद अयोध्या के लिए रवाना होंगे.

Chief Minister Eknath Shinde gave green signal to the special train
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दी विशेष ट्रेन को हरी झंडी

By

Published : Apr 7, 2023, 7:35 PM IST

ठाणे: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उत्तर प्रदेश की अपनी यात्रा से दो दिन पहले शुक्रवार को अयोध्या के लिए अपनी पार्टी शिवसेना के कार्यकर्ताओं को ले जाने वाली एक विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. शिंदे ने अपने बेटे कल्याण और लोकसभा सदस्य श्रीकांत शिंदे, शिवसेना की कल्याण इकाई के प्रभारी गोपाल लांडगे, स्थानीय नेताओं और पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ठाणे स्टेशन पर शाम करीब 4.40 बजे जय श्रीराम के नारों के बीच ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

विशेष ट्रेन से यात्रा करने वाले शिवसेना के कार्यकर्ता रविवार को शहर में उतरने पर अपने नेता (एकनाथ शिंदे) का स्वागत करेंगे. इस ट्रेन पर 'चलो अयोध्या' लिखा हुआ बोर्ड लगाया गया था. मीडिया को दिए गए यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री शिंदे आठ अप्रैल की शाम को लखनऊ के लिए रवाना होंगे और अगले दिन अयोध्या जाएंगे तथा सरयू नदी के तट पर आरती करेंगे.

शिंदे ने पिछले रविवार को कहा था कि 'मैं अपनी पार्टी के मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और अन्य पदाधिकारियों के साथ नौ अप्रैल को अयोध्या का दौरा करूंगा.' अपने अयोध्या दौरे पर एकनाथ शिंदे भगवान राम मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चना करेंगे और रात में लखनऊ में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भोजन करेंगे. यह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की राम मंदिर की दूसरी यात्रा होगी. इसके पहले मार्च 2020 में, तत्कालीन महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वहां प्रार्थना की थी.

शिंदे अयोध्या के महंत द्वारा हाल ही में दिए गए निमंत्रण के बाद पार्टी के मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और शिवसेना के अन्य नेताओं के साथ शनिवार शाम मुंबई से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे. पार्टी प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कहा कि शिंदे के गृह जिले और अन्य हिस्सों से 3,000 से अधिक शिवसेना कार्यकर्ता अयोध्या में उनके साथ शामिल होने के लिए पहले ही रवाना हो चुके हैं.

(पीटीआई-भाषा/आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details