पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में एक मां ने अपनी चार साल की बेटी की हत्या कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह वारदात सोमवार की बताई जा रही है. मामला पुणे के हडपसर स्थित सिद्धिविनायक दुर्वांकुर सोसाइटी ससाने नगर का बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मां ने अपनी बेटी की हत्या चाकू से गोदकर की है. मृत बच्ची की पहचान वैष्णवी महेश वडेर के तौर पर की गई है.
इस मामले में पुणे की हडपसर पुलिस ने मृतक बच्ची की आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी महिला की पहचान कालपी के तौर पर की है. पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार रात को हुई थी. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मां ने इस हत्याकांड को अंजाम क्यों दिया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला अपनी बेटी के साथ अकेले ही रह रही थी. ये मां और उसकी बेटी 23 दिन पहले हडपसर के सिद्धिविनायक दुर्वांकुर सोसाइटी ससाने नगर में रहने के लिए आईं थीं. आरोपी महिला बेकरी उत्पादों को बेचने के व्यवसाय में थी. पुलिस ने बताया कि सोमवार को वह किराए का मकान खाली करने जा रही थी. इसलिए मकान मालिक वहां गया हुआ था.
पढ़ें:Maharashtra News: पुणे में एक 17 वर्षीय किशोरी के साथ उसके पिता ने ही किया यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
उस वक्त आरोपी महिला ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था. पड़ोसी ने महिला से दरवाजा खोलने को कहा. घर का मालिक और पड़ोसी जब जबरन घर के अंदर गए, तो बच्ची का शव देखकर हैरान हो गए. उन्होंने तुरंत इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद हडपसर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची की हत्या करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.