पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 17-वर्षीय किशोरी के साथ उसके पिता ने यौन उत्पीड़न किया है. किशोरी ने आरोप लगाया है कि उसके पिता और सौतेली मां ने पिछले पांच सालों से उसका यौन शोषण किया. शिकायत के बाद यरवदा पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा आरोप है कि किशोरी के पिता ने उसे 12वीं की परीक्षा न दिलाने का भी प्रयास किया.
किशोरी ने बताया कि ऐसा होने पर वह अपनी दोस्त के पास चली गई. पीड़ित किशोरी ने अपनी आपबीती दोस्त को बताई, जिसने उसे पुलिस में शिकायत करने की सलाह दी. यरवदा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर उत्तम चकोरे ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि रविवार को पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया. किशोरी ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका पिता उसका शारीरिक शोषण करता था और उसके साथ छेड़छाड़ करता था.
किशोरी ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि उसके पिता की दूसरी पत्नी भी उसके बुरे कामों में उसका साथ दे रही थी. पीड़िता ने बताया कि कुछ दिनों पहले वह अपने बेडरूम में परीक्षा की तैयारी कर रही थी. लेकिन इसी दौरान उसके पिता ने परीक्षा न देने को कहा और उसकी पढ़ाई को रुकवा दिया. आरोपी पिता ने उससे घर के कामों पर ध्यान देने की बात कही. जब उसने परीक्षा के लिए पढ़ाई करने की बात अपने पिता से कही और आगे पढ़ाई जारी रखने की अनुमति मांगी तो उसके पिता ने उसका हॉल टिकट फाड़ दिया.