नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 15 साल की नाबालिग लड़की ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर खुद ही अपना प्रसव करने का प्रयास किया. लेकिन इस दौरान बच्चे को जन्म देने के बाद बच्चे की मौत हो गई. हालांकि नाबालिग की हालत खराब है और फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों की माने तो प्रसव के बाद अधिक रक्तस्राव होने के चलते नाबालिग की हालत गंभीर हुई थी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना नागपुर शहर के अंबाझरी थाना क्षेत्र की है. पुलिस को अपनी जांच में पता चला कि पीड़िता कुछ दिनों से पेट में दर्द होने से परेशान थी. हालांकि घर वालों को कुछ पता न चले इसके लिए उसने यूट्यूब पर वीडियो देखा और अपनी डिलीवरी के लिए जरूरी सभी सामग्री का इंतजाम खुद किया. पीड़िता की मां जब काम पर गई तो प्रसव पीड़ा के बाद उसने एक यूट्यूब वीडियो देखकर खुद ही अपना प्रसव किया.
लेकिन वह इस दौरान बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद उसने उसके शव को छुपा दिया. पीड़िता की मां जब घर लौटी तो कमरे में जगह-जगह खून के धब्बे लगे हुए थे और बच्ची की तबीयत भी बिगड़ चुकी थी. जब उसकी मां ने उससे पूछा तब नाबालिग लड़की ने घटना की पूरी जानकारी दी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संबंधित घटना में लड़की की उम्र केवल पंद्रह साल की है और वह नौवीं कक्षा में पढ़ती है. कुछ महीने पहले इंस्टाग्राम पर चैटिंग के दौरान उसकी मुलाकात एक ठाकुर नाम के लड़के से हुई थी.