दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Maharashtra News: मुंबई में फर्जी दस्तावेजों की मदद से सिमकार्ड हासिल करने के आरोप में 13 गिरफ्तार, 2,197 कार जब्त

फर्जी पहचान दस्तावेजों के आधार पर सक्रिय सिम कार्ड की बिक्री के लिए पिछले तीन दिनों में शहर में कम से कम 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को कहा कि इनमें से कुछ सिम कार्ड कॉल सेंटरों में इस्तेमाल किए जा रहे थे. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के दौरान 2,197 कार्ड जब्त किए गए.

buy sim with fake documents
फर्जी दस्तावेजों से खरीदे सिम

By

Published : May 13, 2023, 9:52 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में फर्जी दस्तावेजों के जरिए सिम कार्ड हासिल करने के आरोप में पिछले तीन दिनों में कम से कम 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इनमें से कुछ सिम कार्ड कॉल सेंटर में इस्तेमाल किये जा रहे थे. उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान 2,197 सिम कार्ड जब्त किये गये. संयुक्त पुलिस आयुक्त सत्यनारायण ने बताया कि दूरसंचार विभाग द्वारा शहर में संदिग्ध दस्तावेजों (जैसे फर्जी आधार कार्ड) का इस्तेमाल करके सिम कार्ड जारी किये जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि 62 तस्वीरों का इस्तेमाल कर कम से कम 8,500 कार्ड हासिल किये गये थे. उन्होंने कहा कि इस संबंध में छह प्राथमिकियां दर्ज की गईं और 13 लोगों को हिरासत में ले लिया गया. सत्यनारायण ने बताया कि एक व्यक्ति की तस्वीरों का इस्तेमाल करके 695 सिम कार्ड जारी किये गये. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान वी पी रोड, डी एन नगर, मालाबार हिल, सहार और बांगुर नगर थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई.

पढ़ें:Maharashtra Politics: सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे और बीजेपी पर साधा निशाना

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों में सिम कार्ड बेचने वाले लोग, एजेंट और कॉल सेंटर के मालिक शामिल हैं, जो इस तरह के सिम कार्ड का इस्तेमाल करते थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये सभी लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी सहित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने पड़ोसी ठाणे जिले के मीरा रोड स्थित एक कॉल सेंटर पर भी छापा मारा, जहां से 52 सिम कार्ड जब्त किये गए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details