नांदेड़ : महाराष्ट्र के नांदेड़ के डॉ. शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में मरीजों की मौत के बाद से चर्चा में है. इस घटना के बाद शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसद हेमंत पाटिल ने अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान अस्पताल की गंदगी से नाराज हेमंत पाटिल ने कथित रूप से सीधे अस्पताल के डीन से शौचालय साफ करने को कहा. अब यह प्रकरण तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में डॉ. शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. एस.आर. वाकोडे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पाटिल के खिलाफ आपराधिक धमकी और मानहानि के आरोप के साथ-साथ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, और महाराष्ट्र मेडिकेयर सर्विस पर्सन और मेडिकेयर सर्विस इंस्टीट्यूशंस , हिंसा और क्षति या संपत्ति को नुकसान (रोकथाम) अधिनियम के तहत भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
एफआईआर में कहा गया है कि डॉ. वाकोडे से शौचालय साफ कराते समय पाटिल और उनके सहयोगियों ने कथित तौर पर इस कृत्य का वीडियो शूट किया. बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें सांसद डीन को टॉयलेट साफ करने का निर्देश देते नजर आए. वीडियो में पाटिल कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आपके शौचालय में एक साधारण मग नहीं हैं. आप उन लोगों पर चिल्लाते हैं जो शौचालय का उपयोग करते हैं. क्या आपके डॉक्टर और डीन अपने घर में भी ऐसे ही रहते हैं.