मुंबई: सरस्वती वैद्य की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी मनोज साने एक डेटिंग ऐप के जरिए दूसरी लड़कियों के संपर्क में भी था. पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि इसी कारण से मनोज और सरस्वती के बीच झगड़ा हुआ होगा. हालांकि पुलिस अब भी इस बात की जांच कर रही है कि मनोज ने सरस्वती की हत्या कैसे की. दूसरी ओर, पुलिस जांच में मनोज साने ने पहले यह दावा किया कि वह नपुंसक है और किसी लाइलाज बीमारी से पीड़ित है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मनोज साने की लगातार दो से तीन दिनों तक चिकित्सकीय जांच की जाएगी.
कल दोबारा मेडिकल टेस्ट:मनोज साने ने पुलिस को बताया था कि वह एचआईवी से संक्रमित है और नपुंसक है. उनके दावे की सत्यता को सत्यापित करने के लिए गुरुवार को फिर से उनका चिकित्सकीय परीक्षण किया गया. पुलिस के अनुसार शनिवार को फिर से उसका एक और टेस्ट कराया जायेगा.
सेक्स एडिक्ट मनोज :पुलिस के सूत्रों ने बताया कि उन्हें जांच के दौरान मनोज के फोन में 'हेज़ल', 'ओके क्यूपिड' जैसे डेटिंग ऐप्स इंस्टाल मिले. इन एप्स पर मनोज कुछ लड़कियों के संपर्क में भी था. इस बारे में पूछे जाने पर मनोज ने पुलिस को बताया कि उसे अलग-अलग लड़कियों से बात करना और मिलना पसंद है. उसने कहा कि उसे इसकी लत लगी हुई है.
विकृत मानसिकता की पहचान :पुलिस ने कहा कि मनोज अश्लील वेबसाइटों पर लगातार सक्रिय रहता था. पुलिस ने दावा किया है कि मनोज के फोन में कई अश्लील तस्वीरें मिलीं हैं. पुलिस ने यह भी दावा किया कि मनोज इतनी विकृत मानसिकता का है कि सरस्वती की हत्या करने के बाद उसने उसके नग्न शव के साथ सेल्फी ली. पुलिस को यह तस्वीर उसके फोन से मिली है.