मुंबई :महाराष्ट्र में मुंबई के कुर्ला-पश्चिम में कोहिनूर अस्पताल के सामने एक स्थित एक इमारत में अज्ञात कारणों से आग लग गई. यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को 12.14 बजे की बतायी जा रही है. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि आग बहुत तेजी से इमारत के कई फ्लोर में फैल गई. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बीएमसी के सूत्रों के मुताबिक, घटना के बाद इमारत से करीब 50 से 60 लोगों को रेसक्यू किया गया.
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) म्यूनिसिपल फायर ब्रिगेड (एमएफबी) ने एक बयान में बताया कि मुंबई के कुर्ला इलाके में एक इमारत में आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. बीएमसी ने बताया कि इमारत से रेसक्यू किये गये 50 से 60 लोगों में से 39 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीएमसी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि, आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.