दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

kurla Fire: कुर्ला की इमारत में आग लगने के बाद 50 से ज्यादा लोगों को बचाया गया - बीएमसी खबर

मुंबई के कुर्ला इलाके में एक इमारत में आग लगने के बाद काफी सनसनी फैल गई. इस इमारत से 50 से 60 नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. मुंबई नगर निगम की ओर से जानकारी दी गई है कि इनमें से कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

kurla Fire
प्रतिकात्मक तस्वीर

By ANI

Published : Sep 16, 2023, 10:31 AM IST

मुंबई :महाराष्ट्र में मुंबई के कुर्ला-पश्चिम में कोहिनूर अस्पताल के सामने एक स्थित एक इमारत में अज्ञात कारणों से आग लग गई. यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को 12.14 बजे की बतायी जा रही है. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि आग बहुत तेजी से इमारत के कई फ्लोर में फैल गई. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बीएमसी के सूत्रों के मुताबिक, घटना के बाद इमारत से करीब 50 से 60 लोगों को रेसक्यू किया गया.

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) म्यूनिसिपल फायर ब्रिगेड (एमएफबी) ने एक बयान में बताया कि मुंबई के कुर्ला इलाके में एक इमारत में आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. बीएमसी ने बताया कि इमारत से रेसक्यू किये गये 50 से 60 लोगों में से 39 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीएमसी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि, आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें

बीएमसी ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर से 12वीं मंजिल तक इलेक्ट्रिक डक्ट में इलेक्ट्रिक वायरिंग, इलेक्ट्रिक इंस्टालेशन, स्क्रैप सामग्री आदि तक ही सीमित थी. बीएमसी ने कहा कि 39 निवासियों में से 35 को राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि 4 को कोहिनूर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोगों की हालत स्थिर है. इनमें से कुछ मरीजों को संबंधित डॉक्टरों ने इलाज के बाद छुट्टी भी दे दी है.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details