दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के सांसद को बेलगावी सीमा में प्रवेश की इजाजत नहीं, डीसी ने जारी किया आदेश

कर्नाटक विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से बेलगावी में शुरू होगा. वहीं, महाराष्ट्र शिवसेना सांसद धैर्यशील माने बेलगावी जाना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने पुलिस सुरक्षा मांगी थी. सत्र के दौरान जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीसी ने उन्हें प्रवेश से रोक दिया है (Maharashtra MP Barred from entering Belagavi border).

Shiv Sena MP
शिवसेना सांसद धैर्यशील माने

By

Published : Dec 18, 2022, 6:29 PM IST

बेलगावी : बेलगावी के उपायुक्त नितेश पाटिल ने एक आदेश जारी कर महाराष्ट्र सीमा समिति के अध्यक्ष और शिवसेना सांसद धैर्यशील माने के बेलगावी सीमा में प्रवेश पर रोक लगा दी है (Maharashtra MP Barred from entering Belagavi border).

उपायुक्त ने सीआरपीसी 1973 की धारा 144(3) के तहत महाराष्ट्र सांसद, महाराष्ट्र सीमा समिति की अध्यक्ष सांसद धैर्यशील माने के प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है.

बेलगावी में कल (19 दिसंबर) को होने वाले एमईएस महामेलव (MES Mahamelav) में आ रहे सांसद धैर्यशील माने ने बेलगावी शहर पुलिस कमिश्नर को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पत्र भेजा है.

बेलगावी में कल से राज्य विधानमंडल का सत्र शुरू होने वाला है और कानून व्यवस्था बनाए रखने की जरूरत है इसलिए जिला कलक्टर ने सांसद माने को बेलगावी जिले की सीमा में प्रवेश करने से रोकने का फैसला लिया है. उन्होंने सत्र के दौरान जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह आदेश जारी किया.

पढ़ें- कुमारस्वामी के बेटे निखिल जद (एस) के गढ़ रामनगर से 2023 का लड़ेंगे चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details