मुंबई :कार्डेलिया क्रूज ड्रग्स मामले में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने एक बार फिर टिप्पणी की है. बता दें कि इस मामले में एनसीबी ने किरण गोसावी को मुख्य गवाह बनाया है. उसे पुणे पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी 2018 के धोखाधड़ी के मामले में हुई है. मलिक ने एनसीबी से कहा है कि सीवीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार क्रूज ड्रग्स मामले में कार्रवाई की जाए.
गोसावी की गिरफ्तारी को लेकर नवाब मलिक ने शुक्रवार को कहा कि स्थिति पूरी तरह से बदल गई है. आर्यन खान को घसीटकर एनसीबी ऑफिस ले जाने वाला शख्स अब सलाखों के पीछे है.
नवाब मलिक बोले- आर्यन को एनसीबी ऑफिस ले जाने वाला शख्स सलाखों के पीछे मलिक ने कहा कि वह व्यक्ति जो यह सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ कर रहा था कि आर्यन खान और अन्य को जमानत न दी जाए, अब वही अदालत का दरवाजा खटखटा रहा है.
एनसीबी की कार्रवाई को लेकर नवाब मलिक का पत्र गौरतलब है कि गोसावी को गुरुवार को पुणे पुलिस की एक टीम ने गिरफ्तार किया था. कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने बताया कि गोसावी धोखाधड़ी केस में फरार था. पुणे पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गोसावी खुद को स्टॉप क्राइम ऑर्गनाइजेशन नाम के एनजीओ का सदस्य बताता है. गोसावी खुद को सिप्का नाम की जासूसी एजेंसी का भी सदस्य बताता है. उन्होंने बताया कि गोसावी आयात-निर्यात से जुड़े काम करने का भी दावा करता है. तमाम जानकारियों की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-मुंबई क्रूज ड्रग्स केस का गवाह किरण गोसावी पकड़ा गया, कोर्ट में पेश करेगी पुणे पुलिस
गोसावी 2018 के मामले में पकड़ा गया
इससे पहले अमिताभ गुप्ता ने गोसावी को हिरासत में लेने के तत्काल बाद बताया कि मलेशिया में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में गोसावी को पकड़ा गया है. शिकायतकर्ता को धमकी देने से जुड़े सवाल पर कमिश्नर ने कहा, ऐसा देखा गया है कि दोषी के पकड़े जाने पर कई और लोग भी सामने आते हैं. ऐसे में निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.