दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के मंत्री ने सड़कों की तुलना हेमा मालिनी के गाल से की, महिला आयोग ने कहा माफी मांगें - हेमा मालिनी

महाराष्ट्र के मंत्री और वरिष्ठ शिवसेना नेता गुलाबराव पाटिल के अपने विधानसभा क्षेत्र जलगांव जिले की सड़कों की तुलना अभिनेत्री हेमा मालिनी के गाल से की. पाटिल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. जिसके बाद राज्य के महिला आयोग ने कड़ा रुख अपनाते हुए मंत्री से अपने बयान पर माफी मांगने को कहा है. पढ़िए पूरा मामला...

Shiv Sena Gulabrao Patil Hema Malini cheeks
शिव सेना नेता गुलाबराव पाटिल

By

Published : Dec 19, 2021, 10:49 PM IST

मुंबई:महाराष्ट्र के मंत्री और वरिष्ठ शिव सेना नेता गुलाबराव पाटिल के अपने विधानसभा क्षेत्र जलगांव जिले की सड़कों की तुलना अभिनेत्री हेमा मालिनी के गाल से करने की टिप्पणी पर विवाद खड़ा हो गया है. राज्य के महिला आयोग ने कड़ा रुख अपनाते हुए मंत्री से अपने बयान पर माफी मांगने को कहा है.

पाटिल की कथित टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. मंत्री ने कथित टिप्पणी हाल में जिले के बोधवाड़ नगर पंचायत चुनाव के दौरान एक चुनावी बैठक को संबोधित करने के दौरान की. अपने भाषण के दौरान पाटिल ने अपने विरोधियों को उनके विधानसभा क्षेत्र का दौरान कर वहां अच्छी गुणवत्ता वाली सड़कें देखने को कहा.

कई वर्षों तक जलगांव सीट से विधायक रहे भाजपा के पूर्व नेता एकनाथ खडसे पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए राज्य के जलापूर्ति मंत्री पाटिल ने कहा, 'जोकि 30 सालों तक विधायक रहे, उन्हें मेरे विधानसभा क्षेत्र में आकर सड़कों को देखना चाहिए. अगर ये हेमा मालिनी के गाल जैसी नहीं हैं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा.'

वहीं, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने मंत्री पाटिल की टिप्पणी का संज्ञान लिया और अपनी टिप्पणी पर माफी नहीं मांगने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी.

ये भी पढ़ें:भारतीयों के DNA को लेकर मोहन भागवत के बयान पर राहुल का तंज, जानें क्या कहा

ये भी पढे़ं:भारत, पांच मध्य एशियाई देशों ने अफगान लोगों को तत्काल मानवीय सहायता देने पर जोर दिया

(इनपुट-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details