मुंबई:सीजीएसटी नवी मुंबई कमिश्नरी मुंबई जोन (CGST Navi Mumbai Commissionerate Mumbai Zone) ने ₹9 करोड़ की जीएसटी चोरी (rs.9 crore GST fraud) करने के आरोप में मेसर्स प्रतिभा सीएसएल सुधीर कंस्ट्रक्शन (M/s Pratibha CSL Sudhir Construction) के एक निदेशक को गिरफ्तार किया है. इसके बाद आरोपी को वाशी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें कि इस मामले में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसे पांच साल तक की सजा हो सकती है.
2016 में मिला था कॉन्ट्रैक्ट
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Maharashtra Metro Rail) ने 2016 में इस कंपनी को नागपुर में मेट्रो ट्रेन (Nagpur Metro Train) डिपो बनाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया था. उस वक्त कंपनी ने ₹8.05 करोड़ जीएसटी का भुगतान नहीं किया था इसलिए यह राशि ठेका दिए जाने के दो साल बाद 2018 में वसूल की गई. वहीं, फर्जी दस्तावेज जमा कर ₹95 लाख का इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) हासिल किया गया.