दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: मुलुंड इलाके में पत्नी से रेप, पति गिरफ्तार - मुलंड इलाके में पत्नी से रेप

महाराष्ट्र के मुलुंड इलाके में एक शख्स ने शराब के नशे में पत्नी के यौन अंग में प्लास्टिक डाल दिया. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने बलात्कर सहित अन्य मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Maharashtra Man rapes his wife and put plastic material into private part
महाराष्ट्र के शख्स ने अपनी पत्नी से किया रेप और प्राइवेट पार्ट में डाल दिया प्लास्टिक का सामान!

By

Published : Dec 6, 2022, 1:00 PM IST

मुंबई:मुलुंड पुलिस ने कहा कि उन्होंने एक 40 वर्षीय व्यक्ति को पत्नी के साथ बलात्कार करने और उसके यौन अंग में प्लास्टिक की वस्तु डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि घटना के समय वह शराब के नशे में था और उसने अप्राकृतिक यौन संबंध भी बनाए थे.

यह घटना उनके 4 बच्चों के सामने हुई. पुलिस के मुताबिक रविवार रात करीब 11 बजे मुलुंड पुलिस को एमटी अग्रवाल अस्पताल के एक डॉक्टर से सूचना मिली कि एक 35 वर्षीय महिला प्राइवेट पार्ट में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची है.

जब डॉक्टर ने पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि उसका पति शराब के नशे में घर आया और उसे पीटना शुरू कर दिया. मुलुंड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कांतिलाल कोथमेरे ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा, 'पीटने के बाद उसने उसके कपड़े फाड़ दिए और उसने अपने गुप्तांग में कुछ प्लास्टिक की वस्तु डाल दी, जिससे उसे बहुत दर्द हुआ.'

ये भी पढ़ें- तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में आईटी के छापे

उन्होंने कहा, 'अस्पताल में डॉक्टरों ने उसके गुप्तांग से प्लास्टिक की पाइप जैसी चीज निकाली.' मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा कि इसके बाद अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. शिकायतकर्ता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अदालत ने आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details