कोल्हापुर:महाराष्ट्र के कोल्हापुर में गोवा से मुंबई जा रही एक निजी बस अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घायल हुए बाकी यात्रियों की हालत स्थिर है. उनका इलाज चल रहा है. हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है. महाराष्ट्र पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार रात करीब 2 बजे निजी बस राधानगरी के रास्ते कोल्हापुर के पास पुईखाड़ी में मुड़ रही थी, तभी चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया. बस में करीब 25 यात्री सवार थे. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बस पलटने के बाद कोल्हापुर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बस में सवार अन्य यात्रियों को बचाया. लेकिन बस में सफर कर रहे एक ही परिवार के तीन यात्रियों नीलू गौतम, रिधिमा गौतम, सार्थक गौतम की मौत हो गई.