कोटा.राजस्थान के कोटा मेंइंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे एक महाराष्ट्र निवासी छात्र के आत्महत्या का मामला सामने आया है. छात्र बीते दो माह से कोटा में रहकर कोचिंग कर रहा था. सोमवार सुबह ही छात्र के परिजन उससे मिलने के लिए कोटा आए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.
बाहर से लौटे तो बेटा कर चुका था सुसाइड : पुलिस उप अधीक्षक (प्रथम) अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि छात्र 18 वर्षीय भार्गव केशव पुत्र केशव राजपूत महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले के चरमखा के कामनाथ नगर निवासी था. बीते 2 माह से वह कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके के राजीव गांधी नगर स्थित फलोदी रेजीडेंसी में रह रहा था और निजी कोचिंग संस्थान में जेईई की तैयारी कर रहा था. उन्होंने बताया कि भार्गव के माता-पिता सोमवार सुबह 8 बजे उससे मिलने के लिए कोटा आए थे. सुबह नाश्ता करने के बाद दोनों बाहर गए थे, जब वापस आकर देखा तो बेटे ने कमरे में सुसाइड कर लिया था.