दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Maharashtra Dharavi fire: महाराष्ट्र के धारावी में झोपड़ियों में लगी भीषण आग

महाराष्ट्र के धारावी में आज तड़के झोपड़ियों में भीषण आग लग गई. करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. इस हादसे में किसी के झुसलने की खबर नहीं है.

Etv BharaMassive fire breaks out in slums in Maharashtra's Dharavit
Etv Bharatमहाराष्ट्र के धारावी में झोपड़ियों में लगी भीषण आग

By

Published : Feb 22, 2023, 12:17 PM IST

मुंबई: सबसे बड़ी झुग्गी के रूप में जानी जाने वाली धारावी इलाके के कमला नगर में आज तड़के भीषण आग लग गई. मुंबई फायर ब्रिगेड और नगर पालिका के आपातकालीन प्रबंधन विभाग के अनुसार इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. धारावी को स्लम एरिया के नाम से जाना जाता है. इस स्थान पर बड़ी संख्या में झोपड़ियाँ हैं.

इन मलिन बस्तियों में एक लाख लोग रहते हैं. धारावी में कमला नगर झुग्गी इलाका है और यह बहत सघन है. यहां सुबह 4.20 बजे के करीब आग लग गई. देखते ही देखते आग काफी फैल गई. इलाके में चीख-पुकार मच गई. आग लगने की सूचना कमला नगर के निवासियों ने मुंबई फायर ब्रिगेड को दी.

दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं. इस इलाके में बड़ी संख्या में संकरी सड़कें होने के कारण दमकल की गाड़ियों को अंदर घुसने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. झोपड़ियां एक-दूसरे से सटे होने के कारण आग तेजी से फैल गई. फायर ब्रिगेड द्वारा फायर लेवल 3 की आग तेज होने की सूचना के बाद अन्य फायर स्टेशनों से दमकल वाहनों को मौके पर बुलाया गया. अगले कुछ ही पलों में दमकल की 12 गाड़ियां और पानी के 8 टैंकर मौके पर पहुंच गए.

इस बीच, फायर ब्रिगेड आग लगने के कारणों की जांच करने जा रही है. 2013 से 2018 की अवधि में नगर पालिका के आपातकालीन प्रबंधन विभाग को 49 हजार 179 दुर्घटनाएं जैसे आग व भवनों के हिस्से, मकानों, दीवारों का गिरना, समुद्र, नाली, नदी, कुआं, खाड़ी, खदान, मैनहोल में गिरने की सूचना मिली है.

ये भी पढ़ें- भिवंडी में कपूर और अगरबत्ती की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई

बता दें कि इस दौरान 987 लोगों की मौत हुई है और 3066 लोग घायल हुए हैं. एक जनवरी 2019 से दिसंबर 2019 तक कुल 13150 हादसे हुए. इसमें 179 लोगों की मौत हुई, जिनमें 132 पुरुष और 47 महिलाएं शामिल हैं. 722 लोग घायल हो गए. 2013 से 2019 तक 6 साल की अवधि में विभिन्न हादसों में 1166 नागरिकों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details