दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Maha Govt to Send Special Plane : सीएम शिंदे बोले, मणिपुर में फंसे छात्रों से लेने भेजा जाएगा विशेष विमान - Maha Govt to Send Special Plane

मणिपुर हिंसा के चलते वहां पढ़ाई कर रहे महाराष्ट्र के छात्र फंस गए हैं. ऐसे में सीएम एकनाथ शिंदे ने उन छात्रों से फोन पर बात की और हरसंभव मदद का भरोसा दिया. सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र से एक विशेष विमान वहां फंसे छात्रों को लेने भेजा जाएगा (Maha Govt to Send Special Plane).

Chief Minister Eknath Shinde
सीएम एकनाथ शिंदे

By

Published : May 7, 2023, 3:52 PM IST

मुंबई : मणिपुर में हो रही हिंसा के कारण वहां फंसे महाराष्ट्र के छात्रों को सुरक्षित वापस लाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. रविवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने फोन पर छात्रों से संपर्क किया और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इस बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि इन फंसे हुए छात्रों को वापस महाराष्ट्र लाने के लिए एक विशेष विमान की व्यवस्था की गई है और जल्द ही यह विमान 22 फंसे छात्रों को लेकर महाराष्ट्र पहुंचेगा. मणिपुर में कुछ दिनों से बड़े पैमाने पर हिंसा भड़की है.

इस हिंसा में अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है. हिंसा के चलते मणिपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के कई छात्रों से संपर्क किया जो मणिपुर के एनआईटी, आईआईटी में पढ़ रहे हैं. उनमें से तुषार अवध और विकास शर्मा ने फोन पर उनसे बात की. सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

इस संबंध में मुख्यमंत्री ने राज्य के मुख्य सचिव मनोज सौनिक को निर्देश दिया है कि वह मणिपुर के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से संपर्क कर छात्रों की सुरक्षा का ध्यान रखने का अनुरोध करें.

सरकार की ओर से इन छात्रों को सकुशल वापस लाने की पूरी कोशिश की जा रही है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रशासन को छात्रों से चर्चा कर स्थिति की पूरी जानकारी लेने के बाद इन छात्रों को वापस लाने के लिए विशेष विमान की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. जल्द ही यह विमान इन फंसे छात्रों को लेकर महाराष्ट्र पहुंचेगा. मुख्यमंत्री शिंदे ने यह भी कहा कि राज्य सरकार मणिपुर के हालात पर नजर रख रही है.

पढ़ें- Manipur violence : रिजिजू बोले, केंद्र मणिपुर हिंसा को नियंत्रित करने के लिए सभी कदम उठा रहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details