मुंबई :महाराष्ट्र में रेमेडिसविर इंजेक्शन की कमी को देखते हुए सरकार ने इसे आयात करने का फैसला लिया है. राज्य सरकार रेमेडिसविर इंजेक्शनों की कमी को देखते हुए अखबारों में विज्ञापन दिया था. बांग्लादेश, सिंगापुर और मिस्र से उसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में रेमेडिसविर इंजेक्शन की कमी को देखते हुए महाविकास अगाड़ी सरकार ने अब विदेशों से इंजेक्शन सीधे आयात करने का फैसला किया है.
उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय अखबारों में भी ऐसा ही विज्ञापन दिया है. इस विज्ञापन को देखने के बाद तीन देशों बांग्लादेश, सिंगापुर और मिस्र ने इंजेक्शन देने के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया दिखाई है. तीनों देशों में भारतीय दूतावासों के साथ प्रारंभिक वार्ता हुई है.