दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : कोरोना के कारण 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना महामारी के प्रसार के मद्देनजर 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. अब 12वीं कक्षा की परीक्षाएं मई के अंत तक आयोजित की जाएंगी, जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं जून में होंगी.

शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड
शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड

By

Published : Apr 12, 2021, 3:23 PM IST

Updated : Apr 12, 2021, 3:34 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के शिक्षा विभाग ने कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने सोमवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि हमने कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया है. अब 12वीं कक्षा की परीक्षाएं मई के अंत तक आयोजित की जाएंगी, जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं जून में होंगी. शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा है कि अब नए सिरे से बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जाएगी.

वर्षा गायकवाड ने कहा कि हम सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी और कैम्ब्रिज बोर्ड को भी पत्र लिखकर उनसे परीक्षाओं की तारीखों पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करेंगे.

Last Updated : Apr 12, 2021, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details