मुंबई : महाराष्ट्र में एंट्री लेने के लिए अब यात्रियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना जरूरी होंगी. बतौर सबूत यात्रियों को वैक्सीन सर्टिफिकेट भी साथ लाना होगा. साथ ही जिन यात्रियों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हों निगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा.
अगर कोई यात्री इन नियमों का पालन नहीं करता है, तो उसे महाराष्ट्र में 14 दिन के लिए क्वारंटीन होना पड़ेगा.
महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यात्रियों को महाराष्ट्र में एंट्री से पहले वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी रहेगा. दोनों वैक्सीन लगना तो जरूरी है ही, इसके अलावा दूसरी वैक्सीन को लगे भी 14 दिन होना अनिवार्य रहेगा. अब अगर कोई यात्री इन मापदंडों को पूरा नहीं उतरता है, तो उसे निगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी. जो 72 घंटे से अधिक पुरानी न हो.