मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा (BJP National President JP Nadda ) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनवारण (Unveiling of the statue of Bihari Vajpayee ) करने के लिए मुंबई आने वाले थे, लेकिन उनका दौरा रद्द कर दिया गया. दौरा रद्द होने के बाद भाजपा ने दावा किया कि महाराष्ट्र सरकार ने प्रतिमा के अनावरण संबंधी कार्यक्रम को अनुमति देने से अंतिम क्षण में इनकार कर दिया.
उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम मुंबई के उपनगर कांदिवली के खेल संकुल में शनिवार को वाजपेयी की जयंती पर होना था. महाराष्ट्र में इस समय शिवसेना- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी -कांग्रेस के गठबंधन महा विकास आघाडी की सरकार है.