मुंबई :अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री को हिरासत में लिया है. ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता नवाब मलिक से पूछताछ कर रही है. इसी बीच महाराष्ट्र के भाजपा विधायकों ने मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग की है. नवाब मलिक को उद्धव कैबिनेट से हटाने की मांग को लेकर भाजपा नेताओं ने महाराष्ट्र विधानसभा की सीढ़ियों पर विरोध प्रदर्शन किया.
गौरतलब है कि नवाब मलिक दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 7 मार्च तक ईडी की हिरासत में रहेंगे. नवाब मलिक ने ईडी की कार्रवाई के बाद कहा था कि वे लड़ेंगे और जीतेंगे. मलिक ने कहा था कि भ्रष्टाचार मामले में अभी कई लोगों के चेहरों से नकाब हटेगा. बता दें कि सत्तारुढ़ एमवीए ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने की नीयत से ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों का प्रयोग कर रही है.
भाजपा पर विधानसभा कार्यवाही को बाधित करने का आरोप लगाते हुए सत्तारुढ़ पक्ष के विधायक ने कहा, नवाब मलिक को लेकर भाजपा तमाशा कर रही है. उन्होंने कहा, बीजेपी के लोगों ने पहले से तय कर रखा था कि इस बार विधानसभा की कार्यवाही नहीं चलने देनी है. उन्होंने कहा कि सोची समझी साजिश के तहत हंगामा किया जा रहा है. भाजपा बजट सत्र में सार्थक चर्चा करना ही नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी सरकार को बदनाम करने के प्रयास भाजपा की ओर से किए गए.