मुंबई : महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने चक्रवाती तूफान तौक्ते के कारण मुंबई तट पर डूबे 'बार्ज पी305' पर मौजूद लोगों को जिंदा बचाने के लिए आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता के कमान अधिकारी (कमांडिंग ऑफिसर) को मंगलवार को सम्मानित किया.
राजभवन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आईएनएस कोच्चि के कैप्टन सचिन सिक्वेरा और आईएनएस कोलकाता के प्रशांत हंडू को राजभवन में राज्यपाल ने प्रशंसा प्रमाणपत्र दिए.
राज्यपाल ने 'बार्ज पी305' पर मौजूद लोगों को बचाने के लिए अधिकारियों तथा उनके दलों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की.