मुंबई :महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) और सीएम उद्धव ठाकरे (cm Uddhav Thackeray) के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. इस संबंध में सीएम ठाकरे के द्वारा राज्यपाल को लिखे गए पत्र से राज्यपाल काफी नाराज हो गए हैं. बता दें कि सीएम ने राज्यपाल को लिखे पत्र में वर्तमान विधान सभा सत्र में अध्यक्ष का चुनाव कराने की मंजूरी मांगी थी.
राज्यपाल कोश्यारी ने पत्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की भाषा पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि सीएम का लहजा धमकाने वाला है. मुझे उनकी भाषा से काफी दुख पहुंचा है. उन्होंने कहा कि वे विधानसभा अध्यक्ष को लेकर होने वाले चुनाव के संबंध में कानूनी सलाह लेंगे.