मुंबई : मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के आरोपों पर महाराष्ट्र सरकार का जवाब आया है. महाराष्ट्र सरकार के अनुसार सिंह का पत्र आज शाम 4:37 बजे एक अलग ईमेल पते के जरिए प्राप्त हुआ. उनके आधिकारिक अकांउट से मेल नहीं आया है. पत्र पर उनके हस्ताक्षर भी नहीं हैं. नए ईमेल पते की जांच करने की आवश्यकता है. इसलिए गृह मंत्रालय उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा है.
इससे पहले मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर कथित रूप से आरोप लगाया कि मंत्री उनके टीम मेंबर सचिन वाजे से बार और हुक्का पार्लरों से प्रतिमाह 100 करोड़ रुपये वसूली को कहा था.
सिंह ने देशमुख की उस टिप्पणी पर भी कड़ा प्रहार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र होमगार्ड के कमांडेंट-जनरल के रूप में सिंह का ट्रांसफर प्रशासनिक उद्देश्यों के लिए नहीं, बल्कि उनकी टीम द्वारा 'अक्षम्य चूक' के लिए था. मुंबई के पूर्व शीर्ष पुलिस अधिकारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को आठ पन्नों का पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.