मुंबई : महाराष्ट्र में सांस्कृतिक मामलों के नवनियुक्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार के सभी अधिकारियों को कार्यालयों में फोन कॉल उठाने पर 'हेलो' के बजाय 'वंदे मातरम' कहना होगा. मुनगंटीवार ने कहा,'हम आजादी के 76वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं. हम (आज़ादी का) अमृत महोत्सव मना रहे हैं, इसलिए मैं चाहता हूं कि अधिकारी फोन उठाने पर 'हेलो' के बजाय 'वंदे मातरम' कहें.'
महाराष्ट्र सरकार के अधिकारी दफ्तरों में फोन उठाने पर हेलो के बजाय वंदे मातरम कहेंगे - Maharashtra Cultural Affairs Minister Sudhir Mungantiwar
महाराष्ट्र में राज्य सरकार के सभी अधिकारियों को कार्यालयों में फोन कॉल उठाने पर हेलो के बजाय वंदे मातरम कहना होगा. इस बारे में महाराष्ट्र में सांस्कृतिक मामलों के नवनियुक्त मंत्री ने कहा 18 अगस्त तक आदेश आ जाएगा.
मंत्री सुधीर मुनगंटीवार
उन्होंने कहा कि इस बाबत आधिकारिक सरकारी आदेश 18 अगस्त तक आ जाएगा. मंत्री ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि राज्य के सभी सरकारी अधिकारी अगले साल 26 जनवरी तक (फोन उठाने पर) 'वंदे मातरम' कहें.'
(पीटीआई-भाषा)