मुंबई :महाराष्ट्र में इस विशेष प्रकोष्ठ के संबंध में राज्य के महाधिवक्ता आशुतोष कुम्भाकोणि ने मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति जी एस कुलकर्णी की पीठ को सूचित किया कि प्रकोष्ठ में चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञ, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और अन्य पक्षकार होंगे. उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ प्रकोष्ठ अस्पतालों एवं चिकित्सकों के खिलाफ चिकित्सीय लापरवाही की शिकायतों की जांच करेगा.
कुम्भाकोणि ने बताया कि शिकायत प्रथमदृष्टया यदि उचित पायी जाएगी और मामला दर्ज करने लायक हुयी तो संबंधित पुलिस थाना प्राथमिकी दर्ज करेगा. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की आमजनों के खिलाफ अस्पताल की संपत्ति में तोड़फोड़ करने और चिकित्सकों पर हमला करने जैसी शिकायतों से भारतीय दंड संहिता के वर्तमान प्रावधानों के तहत निबटा जाएगा.
उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ प्रकोष्ठ को अगले हफ्ते तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा. पीठ ने इस वक्तव्य को स्वीकार किया और सुझाव दिया कि राज्य एमबीबीएस डिग्री धारक आईपीएस अधिकारियों को प्रकोष्ठ में शामिल करने पर विचार करे.