दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड-19 से हुई मौत संबंधी आंकड़ा छुपा रही है महाराष्ट्र सरकार: फडणवीस

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना की दूसरी लहर से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है. इस बीच राज्य की महा विकास अघाड़ी सरकार पर विपक्ष ने आरोप लगाया है कि वह मौत के आंकड़े छुपा रही है.

Devendra Fadnavis
Devendra Fadnavis

By

Published : Apr 28, 2021, 8:33 AM IST

मुंबई :भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार आंकड़ों का मिलान करने के नाम पर कोविड-19 से रोजाना हो रही मौत संबंधी वास्तविक संख्या छुपा रही है.

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि सरकार राज्य में हर रोज कोविड-19 के कारण हो रहीं लोगों की मौत की वास्तविक संख्या को अपने आधिकारिक आंकड़े में देरी से जोड़ रही है.

उन्होंने कहा, 'राज्य सरकार ने आंकड़ों का मिलान करने का काम अभी तक पूरा नहीं किया है, जिसके कारण एक सप्ताह पहले या इससे भी पहले हुई मौत की संख्या कुल आंकड़ों में अभी तक जोड़ी जा रही हैं, इसलिए रोजाना हो रही मौत की वास्तविक जानकारी नहीं मिल पा रही.'

पढ़ें-कोरोना टीकाकरण : 18 साल से ऊपर वालों के लिए आज से पंजीकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details