दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएम शिंदे ने कहा... महाराष्ट्र सरकार ओबीसी, मराठों को आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध - मराठों को आरक्षण

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता आम आदमी के लिए काम करने की है और वह अन्य पिछड़ा वर्गों, मराठा और धनगर समुदायों को आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है.

मुख्यमंत्री शिंदे
मुख्यमंत्री शिंदे

By

Published : Aug 15, 2022, 2:22 PM IST

Updated : Aug 15, 2022, 3:12 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता आम आदमी के लिए काम करने की है और वह अन्य पिछड़ा वर्गों, मराठा और धनगर समुदायों को आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य सचिवालय में पहली बार राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर शिंदे ने कहा कि राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ आयी है. उन्होंने कहा कि हमने पहले दिन से काम करना शुरू कर दिया और हमारी प्राथमिकता आम आदमी, किसानों, श्रमजीवी वर्ग के लिए काम करने की है.

सरकार ओबीसी, मराठा और धनगर (चरवाहा) समुदायों को आरक्षण के लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध है. शिंदे ने कहा कि बाढ़ के कारण राज्य के 28 जिलों में 15 लाख हेक्टेयर जमीन को नुकसान पहुंचा है. प्रभावित लोगों को दी जाने वाली सहायता राशि दोगुनी कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि बाढ़ का स्थायी समाधान ढूंढने के लिए हम वैज्ञानिक ढंग से नदियों को गहरा बनाने तथा उनकी गाद निकालने का एक कार्यक्रम चला रहे हैं. पर्यावरण के मोर्चे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मैन्ग्रोव वनों को आरक्षित वन घोषित किया जाएगा.

पढ़ें: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल, फडणवीस को होम और वित्त, शहरी विकास मंत्रालय सीएम शिंदे के पास

उन्होंने कहा कि मुंबई महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (एमएमडीआरए) को 60,000 करोड़ रुपये तक का कर्ज लेने की अनुमति दी गयी है, जिससे कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के काम में तेजी आएगी. शिंदे ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के विकास के लिए लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि हमने केंद्रीय योजनाओं को पूरी तरह लागू करने का प्रशासन को निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करेगी. राज्य के किसी भी विद्यालय में केवल एक शिक्षक नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजना जल जीवन मिशन का 75 प्रतिशत क्रियान्वयन किया जा चुका है, जिसका मकसद सभी ग्रामीण घरों तक नल से पीने का पानी मुहैया कराना है. केंद्र सरकार की आवासीय योजना ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ पर काम चल रहा है. शिंदे ने कहा कि आने वाले दिनों में मुंबई तथा नागपुर को जोड़ने वाले समृद्धि राजमार्ग का पहला चरण शुरू होगा. उन्होंने ‘ग्रीनफील्ड’ शहर विकसित पर भी जोर दिया. ‘ग्रीनफील्ड’ शहरों का उद्देश्य औद्योगिकीकरण और विनिर्माण बढ़ाना तथा नौकरियां पैदा करना है. उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए गए हैं और उन्होंने हाल में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा समेत कई उद्योगपतियों से मुलाकात की जिन्होंने इस पर सकारात्मक जवाब दिया है. मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि पुलिसकर्मियों के लिए मकान बनाने के वास्ते गृह, शहरी विकास विभागों और केंद्रीय तथा औद्योगिक विकास निगम (सिडको) को योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Aug 15, 2022, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details