दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: कोरोना टीके की दोनों खुराक ले चुके 55 बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव - corona virus

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 55 बुजुर्ग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है. जिला प्रशासन ने बताया कि संक्रमित पाए गए 55 लोगों का टीकाकरण पूरा हो चुका है.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र

By

Published : Nov 29, 2021, 8:23 AM IST

ठाणे (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र में ठाणे जिले के एक वृद्धाश्रम में टीके की दोनों खुराक ले चुके 55 बुजुर्ग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. इनके अलावा यहां सात अन्य लोग भी संक्रमित हैं और सभी को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सात अन्य लोगों में पांच वृद्धाश्रम के कर्मचारी हैं और दो उनके परिवार के सदस्य हैं, जिनमें से एक डेढ़ साल की बच्ची है. इसके बाद जिला प्रशासन ने भिवंडी तहसील के सोरगांव ग्राम को निरुद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया. यह वृद्धाश्रम यहीं स्थित है.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष रेंगे ने बताया कि भिवंडी तालुका के खड़ावली में स्थित 'मातोश्री' वृद्धाश्रम में रहने वाले कुछ लोगों की तबियत खराब होने की सूचना मिलने के बाद 109 लोगों की चिकित्सकों की टीम ने जांच की थी. उन्होंने बताया कि उनमें से 61 लोग जांच में संक्रमित पाए गए. एक बुजुर्ग के संक्रमित होने की शुक्रवार को पुष्टि हुई थी. सभी को ठाणे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पढ़ें :उत्तराखंड में राष्ट्रपति: ड्यूटी पर तैनात 7 पुलिस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

जिला प्रशासन ने एक बयान में बताया कि कुल 62 संक्रमित लोगों में से 37 पुरुष हैं और 25 महिलाएं हैं. इनमें से 55 वृद्धाश्रम में रहते हैं और उनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है. वहीं, पांच कर्मचारी हैं और दो अन्य इन कर्मचारियों के परिवार के सदस्य हैं. इनमें से एक डेढ़ साल की बच्ची है और एक गर्भवती महिला है.

जिला प्रशासन ने बताया कि वृद्धाश्रम के पांच अन्य संदिग्ध मरीजों को भी अस्पताल में भर्ती किया गया है. यहां रहनेवाले और संक्रमित पाए गए 55 लोगों का टीकाकरण पूरा हो चुका है. संक्रमित पाए गए चार कर्मचारियों का भी टीकाकरण हो चुका है. सिर्फ एक कर्मचारी ऐसा है, जिसने अब तक टीके की एक भी खुराक नहीं ली है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details