नासिक (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के नासिक में पुलिस ने हत्या के एक मामले का खुलासे करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में इन पांच आरोपियों ने मिलकर एक व्यक्ति की हत्या की थी और फिर उसे दुर्घटना दिखाने का प्रयास किया था. इस प्रयास के बाद उन्होंने एक महिला को उसकी पत्नी और उत्तराधिकारी बताकर उसके नाम पर जमा बीमा राशि को हासिल करने का प्रयास किया. मृतक के नाम पर चार करोड़ रुपये का बीमा था. पुलिस ने इस मामले में महिला समेत पांच संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है.
मुख्य आरोपियों की पहचान मंगेश सावकरल और रजनी उकेप्रनव साल्वी के तौर पर हुई है. पुलिस के मुताबिक, 2 सितंबर 2019 की रात इंदिरानगर जॉगिंग ट्रैक पर सड़क किनारे झाडिय़ों में एक व्यक्ति का शव मिला था. उसके शव के पास ही उसकी बाइक पड़ी हुई थी. इस मामले में पुलिस को शक हुआ, लेकिन पुलिस ने हादसा मानकर मामला दर्ज कर लिया. पुलिस जांच में पता चला कि मृत व्यक्ति अशोक रमेश भालेराव (उम्र 46 वर्ष निवासी देवलाली कैंप भागुर रोड) था.