दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: पूर्व सांसद माजिद मेमन ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से बाहर निकलने के बाद पूर्व सांसद मजीद मेमन ने बयान दिया कि 'व्यक्तिगत कारणों से मैं तत्काल प्रभाव से राकांपा का सदस्य नहीं रहना चाहता हूं.'

Former MP Majeed Memon
पूर्व सांसद मजीद मेमन

By

Published : Nov 24, 2022, 4:50 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 7:22 PM IST

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) से इस्तीफा देने के बाद पूर्व सांसद माजिद मेमन ने बयान दिया कि 'व्यक्तिगत कारणों से मैं तत्काल प्रभाव से एनसीपी का सदस्य नहीं रहना चाहता हूं.' उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा 'एनसीपी के साथ मेरे 16 वर्षों के दौरान मुझे सम्मान और अमूल्य मार्गदर्शन देने के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार का आभार. व्यक्तिगत कारणों से मैं तत्काल प्रभाव से एनसीपी का सदस्य बनना बंद करता हूं. मेरी शुभकामनाएं हमेशा पवार साहब और पार्टी के साथ हैं.'

कुछ समय पहले की थी पीएम मोदी की तारीफ

बता दें कि हाल ही में माजिद मेमन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी. पीएम मोदी के बारे में उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'पीएम मोदी में जो गुण हैं वो विपक्षी नेताओं में नहीं हैं. अगर नरेंद्र मोदी लोगों के मत जीतते हैं और उन्हें दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में भी दिखाया जाता है, तो उनमें जरूर कुछ अच्छे गुण होंगे या अच्छे काम किए होंगे, जिन्हें कि विपक्षी नेताओं ने नहीं किया.' हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान को वापस ले लिया था.

कौन है माजिद मेनन

माजिद मेमन महाराष्ट्र से भारत की राज्यसभा में संसद सदस्य रह चुके हैं. वह पेशे से फौजदारी वकील हैं और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता थे. एक क्रिमिनल वकील के तौर पर उन्होंने राजनेताओं, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और फिल्म अभिनेताओं सहित भारतीय हस्तियों का बचाव किया. उन्होंने विभिन्न प्रत्यर्पण मामलों में विदेशों में हाई-प्रोफाइल भारतीयों का बचाव किया. इसके साथ ही मेमन एक मानवाधिकार कार्यकर्ता भी हैं.

पढ़ें:भारत ने भगोड़े जाकिर नाइक की फीफा विश्व कप इवेंट में मौजूदगी का मुद्दा उठाया, कतर ने दी ये सफाई

मेमन ने मुंबई में 1993 के सिलसिलेवार बम धमाकों के कई संदिग्धों का भी प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने आपराधिक मामलों में कई फिल्मी सितारों और बड़ी हस्तियों का बचाव भी किया है.

Last Updated : Nov 24, 2022, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details