मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) से इस्तीफा देने के बाद पूर्व सांसद माजिद मेमन ने बयान दिया कि 'व्यक्तिगत कारणों से मैं तत्काल प्रभाव से एनसीपी का सदस्य नहीं रहना चाहता हूं.' उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा 'एनसीपी के साथ मेरे 16 वर्षों के दौरान मुझे सम्मान और अमूल्य मार्गदर्शन देने के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार का आभार. व्यक्तिगत कारणों से मैं तत्काल प्रभाव से एनसीपी का सदस्य बनना बंद करता हूं. मेरी शुभकामनाएं हमेशा पवार साहब और पार्टी के साथ हैं.'
कुछ समय पहले की थी पीएम मोदी की तारीफ
बता दें कि हाल ही में माजिद मेमन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी. पीएम मोदी के बारे में उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'पीएम मोदी में जो गुण हैं वो विपक्षी नेताओं में नहीं हैं. अगर नरेंद्र मोदी लोगों के मत जीतते हैं और उन्हें दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में भी दिखाया जाता है, तो उनमें जरूर कुछ अच्छे गुण होंगे या अच्छे काम किए होंगे, जिन्हें कि विपक्षी नेताओं ने नहीं किया.' हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान को वापस ले लिया था.