महाराष्ट्र : नासिक में KV के पास से वन विभाग ने पकड़ा तेंदुआ - leopard rescued
महाराष्ट्र वन विभाग ने नासिक के देवलाली क्षेत्र में स्थित एक केंद्रीय विद्यालय के पास से तेंदुए को पकड़ा है. इसकी जानकारी नासिक वन विभाग के आरएफओ विवेक भदाने ने दी.
Etv Bharat
महाराष्ट्र वन विभाग ने नासिक के देवलाली क्षेत्र में स्थित एक केंद्रीय विद्यालय के पास से तेंदुए को पकड़ा है. इसकी जानकारी नासिक वन विभाग के आरएफओ विवेक भदाने ने दी. उन्होंने बताया कि आठ से दस दिन पहले शिकायत मिली थी कि देवलाली क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय के पास तेंदुआ घूम रहा है. तीन दिन पहले एक तेंदुआ स्कूल के बगल के पेड़ पर बैठा दिखा था. सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए हमने कल तेंदुए को पकड़ा है. तेंदुआ 6-7 साल का है.