दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में जॉनसन्स एंड जॉनसन्स बेबी पाउडर का लाइसेंस रद्द - pune nashik johnson

महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन (Food and drugs administration) ने जॉनसन्स एंड जॉनसन्स प्राइवेट लिमिटेड के जॉनसन्स बेबी पाउडर का विनिर्माण (Manufacturing) लाइसेंस रद्द कर दिया है. अलग-अलग जगहों से सैंपल लिया गया था. सैंपल में यह पाया गया कि कंपनी ने गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा था. Baby Powder of Johnsons Johnsons Pvt Ltd

j and j powder
जॉनसन एंड जॉनसन

By

Published : Sep 16, 2022, 9:42 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 10:01 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन (Food and drugs administration) ने जॉनसन्स एंड जॉनसन्स प्राइवेट लिमिटेड के जॉनसन बेबी पाउडर का विनिर्माण (Manufacturing) लाइसेंस रद्द कर दिया है. सैंपल पुणे और नासिक से संग्रहित किया गया था. कंपनी की विनिर्माण इकाई मुलुंड में है. Baby Powder of Johnsons Johnsons Pvt Ltd.

अमेरिका और कनाडा में जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर पर पहले ही बैन लगाया जा चुका है. अमेरिका में जॉनसन्स बेबी पाउडर को लेकर कंपनी के खिलाफ 40 हजार से भी ज्यादा केस दर्ज हैं.

आपको बता दें कि महाराष्ट्र एफडीए ने नासिक और पुणे, दो जगहों से सैंपल इकट्ठा किए थे. उसके बाद उसकी जांच मुंबई में की गई. मुंबई में हुई सैंपल की जांच में सामने आया कि शिशुओं की त्वचा की सुरक्षा को लेकर जो मानदंड थे, उनमें जॉनसन्स बेबी पाउडर खरा नहीं उतर पाया.

Last Updated : Sep 16, 2022, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details