हैदराबाद : यह बात सच कही गई है कि भगवान जिसे देता है छप्पर फाड़ के देता है. यह कहावत सच साबित हुई है महाराष्ट्र के एक मछुआरे पर. पालघर के चंद्रकांत नाम के मछुआरे को जो लॉटरी लगी है उसकी वह कल्पना भी नहीं कर सकता. चंद्रकांत मछली बेचकर रातोंरात करोड़पति बन गया है.
जानकारी के अनुसार चंद्रकांत 28 अगस्त को अरब सागर में मछली पकड़ने गया था. इस दौरान उसकी जाल में एक-दो नहीं, बल्कि कुल 157 घोल मछली फंस गई. इन मछलियों को चंद्रकांत और उसका बेटा सोमनाथ तरे ने कुल 1.33 करोड़ में बेचा. मतलब एक मछली करीब 85 हजार रुपये में बिकी.
यूपी और बिहार के व्यापारियों ने खरीदा मछली
इन मछलियों को यूपी और बिहार से आए व्यापारी ने खरीदा है. मछलियों का ऑक्शन पालघर के मुर्बे में हुआ. समुद्र में प्रदूषण की मात्रा बढ़ जाने से यह मछलियां किनारे नहीं मिलती है. इन मछलियों के लिए मछुआरों को समुद्र के बेहद अंदर तक जाना होता है.