मुंबई :सौ करोड़ रुपये की वसूली के मामले में गिरफ्तार पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Former Home Minister Anil Deshmukh) को आज मुंबई स्थित विशेष अदालत (PMLA) में पेश किया जाएगा. अनिल देशमुख को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. आज फिर से उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा. अनिल देशमुख पिछले 55 दिनों से जेल में हैं.
गौरतलब है कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को पत्र लिखकर पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए थे. परमबीर सिंह ने एक पत्र में सनसनीखेज खुलासा किया था कि अनिल देशमुख ने सचिन वेज को हर महीने सौ करोड़ रुपये की वसूली का टार्गेट दिया था.