मुंबई:मनी लॉन्ड्रिंग की मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. अनिल देशमुख अब 15 नवंबर तक प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate-ED) की कस्टडी में रहेंगे. धन-शोधन निवारण कानून (PMLA) के मामलों से जुड़ी एक अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने 12 नवंबर तक ED की कस्टडी में भेज दिया था. सात नवंबर को अनिल देशमुख को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के खिलाफ ED ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी. याचिका में ED ने अनिल देशमुख की कस्टडी की मांग की थी. इस मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने अनिल देशमुख को 12 नवंबर तक ईडी की कस्टडी में भेजने का फैसला सुनाया.
बता दें कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में देशमुख को 12 घंटे से अधिक समय तक चली पूछताछ के बाद 1 नवंबर की देर रात गिरफ्तार कर लिया था.