मुंबई : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार पिछले चार दिनों से डेंगू से पीड़ित होने के बाद बुखार और कमजोरी से पीड़ित हैं. उन्हें आराम की जरूरत है. यह जानकारी उनके डॉक्टर ने दी. मंगलवार देर रात पत्रकारों से बात करते हुए, राकांपा नेता सुनील तटकरे (अजित पवार समूह के) के साथ डॉ. संजय कपोटे ने कहा कि डिप्टी सीएम की प्लेटलेट और सफेद रक्त कोशिका की गिनती कम हो गई है.
कपोटे ने कहा कि वह पिछले तीन-चार दिनों से डेंगू से पीड़ित हैं. उन्हें बुखार और कमजोरी है और आराम की जरूरत है.
बुधवार को सोनोग्राफी के साथ उनका प्लेटलेट्स टेस्ट किया जाएगा. डॉक्टर ने कहा कि टेस्ट के बाद यह निर्णय लिया जायेगा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाए या नहीं. पवार (64) मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल नहीं हुए.