मुंबई:कोलाबा इलाके के मशहूर फाइव स्टार ताज होटल की 10वीं मंजिल से कूदकर एक कारोबारी ने आत्महत्या कर ली. कारोबारी का नाम शाहरुख इंजीनियर (60) था. इस मामले में कोलाबा थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है.
कोलाबा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय हथिस्कर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि दोपहर करीब ढाई बजे शाहरुख इंजीनियर इस्मा ने ताज होटल की दसवीं मंजिल से छलांग लगा दी. उसके बाद शाहरुख ताज होटल की 5वीं मंजिल पर गिर गए.
उन्हें खून से लथपथ नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. हथिस्कर ने बताया कि इस मामले में मृतक शाहरुख इंजीनियर के माता-पिता की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है और हमने गलत मौत दर्ज की है.