दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीरी पंडितों के लिए खुले हैं महाराष्ट्र के दरवाजे : आदित्य ठाकरे - कश्मीर में हिंदुओं की हत्या

महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने कश्मीर में टारगेट किलिंग को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि कश्मीरी पंडितों के लिए महाराष्ट्र के दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं.

By

Published : Jun 6, 2022, 1:55 PM IST

Updated : Jun 6, 2022, 2:58 PM IST

मुंबई : कश्मीर में हिंदुओं की टारगेट किलिंग पर एक बार फिर शिवसेना ने निशाना साधा है. महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री और सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा कि कश्मीर की हालत काफी खराब है. वह की स्थिति को लेकर चिंतित है, इसलिए कश्मीरी पंडितों के लिए महाराष्ट्र के दरवाजे हमेशा खुले हैं.

एनवायरनमेंट डे पर आयोजित माझी वसुंधरा कार्यक्रम के बाद उन्होंने केंद्र सरकार को पर निशाना साधते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि उनकी नीतियों के कारण कश्मीर की स्थिति ठीक नहीं है. आदित्य ठाकरे ने कहा कि सीएम उद्धव ठाकरे भी कश्मीर के हालात को लेकर चिंतित है. कश्मीरी पंडितों के लिए जो संभव होगा हम करेंगे, हम उन्हें अधर में नहीं छोड़ेंगे. सैकड़ों भयभीत कश्मीरी पंडित पलायन करने लगे हैं. कश्मीरी पंडितों को घर लौटने के सपने दिखाए गए, लेकिन, इसके विपरीत उनकी टारगेट किलिंग हो रही है. यह विचलित करने वाली घटना है. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि महाराष्ट्र इस कठिन समय में कश्मीरी पंडितों के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा.

रविवार को शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी कश्मीरी पंडितों के टारगेट किलिंग को लेकर केंद्र को आड़े हाथ लिया था. उन्होंने कहा था कि कहा कि कश्मीर फिर से जल रहा है, लेकिन केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण पदों पर बैठे नेता फिल्मों के प्रचार में व्यस्त हैं. कश्मीर में स्थिति नियंत्रण से बाहर है. कश्मीरियों की सुनने को कोई तैयार नहीं है. वहां हालात ऐसे हो गए हैं कि कश्मीरी पंडित आंदोलन करने के लिए मजबूर हैं. ऐसे में सवाल ये है कि सरकार क्या कर रही है. इसके अलावा सीएम उद्धव ठाकरे भी कई सार्वजनिक मंचों से कश्मीर में बढ़ते आतंकवाद का मुद्दा उठा चुके हैं.

पढ़ें : उपराज्यपाल ने कश्मीर के लोगों से टारगेट किलिंग की निंदा करने का आग्रह किया

Last Updated : Jun 6, 2022, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details