दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: खाने में नमक कम होने के चलते ढाबा मालिकों ने रसोइए को उतारा मौत के घाट, दो गिरफ्तार - dhaba owner killed the cook

महाराष्ट्र के पुणे में बीते माह एक व्यक्ति की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में यह पता चला कि मृतक एक ढाबे में रसोइया था और ढाबा मालिकों ने खाने में नमक कम होने की वजह से रसोइए की हत्या कर दी.

Cook was killed
रसोइए को उतारा मौत के घाट

By

Published : Dec 9, 2022, 6:54 PM IST

पुणे (महाराष्ट्र): चाकन में एक माह पहले हुए एक रसोइए की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. खाने में नमक की कमी को लेकर ढाबा मालिकों ने अपने रसोइया की हत्या की थी, जिसके बाद अब क्राइम ब्रांच की टीम ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया है. मारे गए रसोइए की पहचान प्रसेनजीत गोराई के तौर पर हुई थी.

वहीं आरोपियों की पहचान ढाबा मालिक कैलास अन्ना केंद्र और ओंकार अन्ना केंद्र के तौर पर हुई है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों का ढाबा चाकन-शिकरापुर मार्ग पर ओंकार ढाबा के नाम से स्थित है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खाने में नमक नहीं होने के कारण ढाबा मालिक कैलास और ओंकार ने रसोइया प्रसेनजीत की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी.

पढ़ें:कानपुर में क्राइम सीरियल देखकर पत्नी ने प्रेमी संग बनाया प्लान, पति को दवाइयों को ओवरडोज देकर मार डाला

इस मामले में चाकन पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि प्रसेनजीत की हत्या कर दी गई. आरोपी कैलास और ओंकार ने प्रेसनजीत की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details